हमारे शरीर के अंग

L, E, G आओ जी,

सब मिल करके, गाओ जी।

LEG लेग, लेग मीन्स पैर,

पैर से करते, हम सब सैर।

वाह भाई वाह, वाह भाई वाह

E, Y, E, आओ जी,

सब मिल करके, गाओ जी

EYE आई, आई मीन्स आँख,

काम देखना, नाम है आँख

आँख के नीचे, आती नाक

वाह भाई वाह, वाह भाई वाह

E, A, R, मानो न हार

आएगी एक दिन अपनी बहार

EAR, एअर मीन्स कान

काम है सुनना, नाम है कान

वाह भाई वाह, वाह भाई वाह

L, I, P आओ जी,

सब मिल करके गाओ जी

Lip लिप्, लिप् मीन्स होंठ,

मीठी स्माइल करते होंठ

वाह भाई वाह, वाह भाई वाह

A, R, M, हममें है दम,

करें हम ज्यादा, बोलें कम।

Arm आम, आम मीन्स बाजू

बाजू कहता खाओ काजू

वाह भाई वाह, वाह भाई वाह।

 
Share This Post: