कक्षा 5 शिक्षक डायरी प्राथमिक विद्यालय

कक्षा 5 शिक्षक डायरी प्राथमिक विद्यालय

शिक्षक साथियों नमस्कार!
यदि आप बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, और कक्षा 5 के लिए शिक्षक डायरी भरना चाहते हैं, तो आप इन तस्वीरों को देखिए। आपको अच्छा लगे तो इस प्रकार आप भी अपनी शिक्षक डायरी भर सकते हैं। इसमें जो शिक्षक डायरी भरी गई है वह बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत जो समय सारणी निर्धारित की गई है उसी के अनुसार बनाई गई है। आप भी उस समय सारणी का अवलोकन करिए आपको लगेगा कि हां यह डायरी अच्छे से भरी हुई है। आप लर्निंग आउटकम, चयनित पाठ व शिक्षण अधिगम प्रक्रिया गतिविधियों का संक्षिप्त एवं स्पष्ट विवरण अपने हिसाब से भर सकते हैं।

अच्छा लगे तो like और share जरूर करिए।
साथियों इसमें सबसे नीचे पुस्तकालय और चित्रकला को रखा गया है क्योंकि इसमें हम शिक्षण अधिगम प्रक्रिया/गतिविधियों का संक्षिप्त एवं स्पष्ट विवरण ना दे तो भी चलेगा इसलिए हम इसको नीचे रखे हैं और आप ध्यान दीजिए तो आपको लगेगा कि कक्षा की जगह पर कालांश लिखा हुआ है। शिक्षक डायरी में दिन के हिसाब से विषय भरना है। इसमें आपको सभी दिनों- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार सभी दिनों के विषय को भर के दिखाया गया है।

नमूना देखिए-

कक्षा 4 शिक्षक डायरी बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश

कक्षा 3 शिक्षक डायरी बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश

कक्षा दो शिक्षक डायरी बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश

कक्षा एक शिक्षक डायरी बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश

 
Share This Post: