TLM बनाये जाने और नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का आदेश हुआ जारी। क्लिक करके देखें कि ब्लॉक से कितने और जिले से कितने शिक्षकों को मिलेगा प्रोत्साहन।

TLM (शिक्षण अधिगम सामग्री) बनाने के लिए समस्त BEO, SRG एवं डायट मेंटर्स को मिला स्पष्ट निर्देश

Innovative TLM Bank

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा उत्कृष्ट TLM को संकलित करते हुए “Innovative TLM Bank” बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

TLM बनाने वाले नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहन

तत्क्रम में संलग्न निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खण्ड से 02 उत्कृष्ट TLM का चयन करते हुए यथावश्यक विवरण डायट को प्रेषित किया जाना है ।

Submit TLM on Google Meet

तदुपरांत समस्त SRG एवं डायट मेंटर्स द्वारा प्रत्येक जनपद से 20 उत्कृष्ट TLM का चयन करते हुए संलग्न प्रारूप पर TLM का विवरण एवं फोटोग्राफ दिनांक 31 जनवरी 2024 तक नीचे दिए गए गूगल लिंक पर अपलोड किया जायेगा ।

लिंक- https://Bit.ly/bestTLM

इस प्रक्रिया पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए महानिदेशक महोदया, श्रीमती कंचन वर्मा द्वारा आदेशित किया गया है।

पूरा आदेश पढ़ें👇

 
Share This Post: