DBT 2022-23 नयी Student रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

DBT का नया छात्र रेजिस्ट्रेशन वर्जन उपलब्ध, अपने पुराने DBT App को अपडेट करें।

नव प्रवेशित बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अध्यापकों के उपयोगार्थ नया मोबाइल एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। मोबाइल एप्प में पंजीकरण की प्रक्रिया वैसी हीं है, जैसा कि पोर्टल पर है।
कृपया तत्काल अपने जनपद के समस्त अध्यापकों को अवगत कराना सुनिश्चित करे कि अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर पूर्व से इंस्टॉल्ड एप्प की अनइनस्टॉल कर नया एप्प इंस्टॉल कर लें, install या update के बाद Clear Profile जरूर करें और त्वरित गति से पंजीकरण का कार्य पूर्ण करें। Install और update लिंक नीचे दिया है।
अध्यापकों के उपयोगार्थ यूज़र मैन्युअल संलग्न है।

DBT के नए वर्जन को नीचे दिए लिंक से install या update करें। 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment

नोट- सत्र-2022-23 मे जिन नवीन छात्रों का रजिस्ट्रेशन यदि प्रेरणा पोर्टल पर अध्यापक के लॉग इन से हो चुका है तो उनका रजिस्ट्रेशन प्रेरणा DBT App के द्वारा नहीं किया जायेगा | यदि नवीन छात्रों का रजिस्ट्रेशन अभी किसी भी दशा मे नहीं हुआ है तो उन छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रेरणा DBT App अथवा प्रेरणा पोर्टल (Teacher Login) दोनों मे से किसी एक के द्वारा किया जायेगा, दोनों जगह नहीं किया जायेगा |

नोट 2- आप जानकारी की पुष्टि अपने स्तर से अपने आधिकारिक कार्यालय से जरूर करें।

 
Share This Post: