Definition of Noun

Noun की परिभाषा

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, या भाव के नाम को संज्ञा कहते है l

जैसे:-
Anshu (व्यक्ति), Jaipur (स्थान), Table (वस्तु), Honesty (भाव), Poverty (भाव)

Rules For Find Out Noun(संज्ञा को ज्ञात करने के नियम)
क्रिया से पहले ‘कौन’, ‘क्या’, ‘किसको’, ‘किसने’ आदि लगाकर प्रश्न करने पर जो शब्द उत्तर में आता है वह noun होता है l
जैसे:-
1- Ram is writing a letter. में writes क्रिया है अब इसके पहले क्या लगा कर प्रश्न करे तो उत्तर में मिलेगा \’letter\’ जो की एक noun है, इसी तरह अब writes के पहले कौन लगा कर प्रश्न करे तो उत्तर में मिलेगा Ram जो की एक noun है l

Kinds Of Noun (संज्ञा के प्रकार)
Noun निम्नलिखित 5 भाग होते हैं l
1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा),
2- Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3- Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा),
4- Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)
5- Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

Proper Noun वह noun है जो किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, या वस्तु के लिए प्रयुक्त होता है l
जैसे:-
1- व्यक्ति के नाम – Ram, Shyam, Mohan, Sohan.
2- स्थान के नाम- Agra, Bombay, Delhi
3- वस्तु के नाम – Table, Black-board, Stone, Fan
4- दिन, महीनो, तथा त्योहारों के नाम- Sunday, Monday, March, June, Diwali, Holi, Dashera

Note (विशेष)
1-Proper Noun का पहला अक्षर Capital होता है l
जैसे:-
Ram, Mathura, Ramayan, Sunday.
2-Proper Noun सदैव singular number में होता है l और इनके साथ सामान्यत: किसी article का प्रयोग नहीं होता है परन्तु कुछ nouns के पहले \’the\’ article का प्रयोग अवश्य किया जाता है l
a- नदियों, पहाड़ो, झीलों, समुद्रो, महानगरो, के नाम से पहले जैसे:-
The Gange, the Himalayas, the Indian Ocean
b- कुछ प्रान्तों तथा देशों के पहले जैसे:-
The Punjab, The United States
c- धार्मिक ग्रंथो के नाम के पहले जैसे:-
The Ramayan, the Gita, the Quran, the Bible.
d- समाचार पत्रों, मुख्य इमारतों तथा जहाजों के नाम से पहले जैसे:-
The Hindustan Times, The Tajmahal, The Victory (जहाज)
e- जब Proper Noun का प्रयोग Common Noun की तरह होता है तो जैसे:-
Kalidas is the Shakespeare of India.

Next Page

 
Share This Post: