यु डायस पर किसी टीचर की प्रोफाइल को इम्पोर्ट/लेफ्ट स्कूल कैसे करें?

साथियों नमस्कार! एक बार फिर से आप सभी का हमारे वेबसाइट पर बहु- बहुत स्वागत है। साथियों, हाल ही में अंतः जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर हुए हैं। ऐसे में अनेक टीचर के विद्यालय परिवर्तित हुए हैं। अर्थात नए विद्यालय पर जोइनिंग हुई है। अब बात आती है, कि विद्यालय तो परिवर्तित हो गए, लेकिन टीचर की प्रोफाइल तो पुराने वाले विद्यालय के यु डायस पर शो हो रही है। जबकि चाहिए कि हमारी प्रोफाइल हमारे नए विद्यालय के यु डायस पर शो हो। तो आपको बता दे कि आपकी प्रोफाइल स्वतः ट्रांसफर नही होगी। इसको आपके नए और पुराने दोनों विद्यालय के हेड टीचर या इंचार्ज हेड टीचर को खुद से करना पड़ेगा। इसके लिए यु डायस पर टीचर प्रोफाइल मॉड्यूल में टीचर इम्पोर्ट का ऑप्शन दिया गया है। तो साथियों आज हम यु डायस प्लस पर टीचर प्रोफाइल को इम्पोर्ट करना सीखेंगे। 

आगे बढ़ने से पहले यदि आप विद्यारत्न ऑफिसियल को फॉलो, सब्सक्राइब, और लाइक नही किए हैं, तो कर लीजिए, क्योंकि हम आपके लिए, ऐसे ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहते हैं।

तो चलिए देखते हैं। सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लीजिए। फिर एड्रेस बार में udise plus teacher profile लिख कर सर्च करेंगे। सर्च रिजल्ट में जो वेबसाइट का लिंक सबसे ऊपर है, उसी पर क्लिक करेंगे।

अब यु डायस का लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।

अब आप ऊपर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करेंगे। यदि आपमें थ्री डॉट्स की जगह ऑरेंज अप एरो दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका क्रोम ब्राउज़र पुराना है। आप प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं। फिलहाल यहां अपडेट करने की जरूरत नही है। अब आपमें थ्री डॉट्स दिख रहे हैं तो थ्री डॉट्स पर क्लिक करेंगे। और अगर ऑरेंज अप एरो दिख रहा है, तो एरो पर क्लिक करंगे। अब आपको कई ऑप्शन दिखने लगेंगे, बस आप डेस्कटॉप साइट पर टिक कर देंगे। जिससे आपका पेज कंप्यूटर पर जैसे दिखता है वैसे दिखने लगेगा।

अब आप यूजर नेम में अपने स्कूल का यु डायस कोड डालेंगे। फिर पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉगिन करेंगे। यदि आपको पासवर्ड नही मालूम है, या भूल गए है, तो नीचे दिए गए फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे, जिससे आपके प्रधानाध्यापक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नया पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब आप वही पासवर्ड इंटर करके लॉगिन कर लेंगे।

लॉगिन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नज़र आएगा।  अब आप अपनी सुविधानुसार पेज तो ज़ूम कर सकते हैं। यहां आपको, क्लिक हर टू ओपन टीचर DCF टू फिल द डेटा, का ऑप्शन दिखेगा। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

इसके जो पेज ओपन होगा, उस पर आपको टीचर इम्पोर्ट का ऑप्शन दिख जाएगा। यहीं से आपको अपनी प्रोफाइल इम्पोर्ट करनी है। लेकिन इम्पोर्ट करना दूसरा इसटेप है। पहले आपको पहला इसटेप पूरा करना है। पहला इसटेप है, उस पुराने स्कूल से लेफ्ट होना। आप पहले, अपने पुराने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक से आपको लेफ्ट करने को कहेंगे। जब आप वहां से लेफ्ट हो जाएंगे, तभी आप अपने नए स्कूल में इम्पोर्ट हो पाएंगे। तो चलिए पहले लेफ्ट होने के प्रोसेस को देख लेते है। इसके लिए आप नीचे देखिए।

आपको अपने स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की संख्या दिख जाएगी। बस आपको उसी संख्या पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उस संख्या पर क्लिक करेंगे, आपके स्कूल के सभी टीचर का नाम और विवरण दिखने लगेगा। अब आप जिस टीचर को लेफ्ट करना चाहते हैं उसके सामने दिख रहे लेफ्ट स्कूल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

अब आपको कुछ जानकारी भरनी पड़ेगी। सेलेक्ट रीज़न में,  द्रोपडौन मेनू से, आप ट्रांस्फेरेड या स्विफ्टेड टू अदर स्कूल, को सलेक्ट कर लेंगे। या जो पॉइंट आप पर लागू हो को सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद रिमार्क्स  में, आप अंतः जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर भर देंगे। यदि आप प्रोमोट होकर आए हैं तो प्रमोशन के विवरण भर देंगे। अब आप लास्ट डेट इन स्कूल में, अपने रिलीविंग वाले डेट को भर कर, लेफ्ट स्कूल पर क्लिक कर देंगे। इसके बाद आपसे, कन्फर्म एंड सेंड टू ड्रॉपबॉक्स, करने के लिए एक पॉपअप मैसेज शो होगा, जिसको कन्फर्म कर देंगे। अब वह टीचर ड्रॉपबॉक्स में चला जायेगा।

अब आप अपनी प्रोफाइल को  अपने नए वाले स्कूल में इम्पोर्ट कर सकते हैं। तो चलिए अब इम्पोर्ट वाले प्रोसेस को देखते हैं। अब आप यहां दिख रहे इम्पोर्ट टीचर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद आपको उस टीचर की नेशनल  आईडी भरनी पड़ेगी। यदि आपको इम्पोर्ट करने वाले टीचर की नेशनल आईडी नही पता है, तो बगल में दिख रहे सर्च नेशनल आईडी, पर क्लिक करेंगे। उसके बाद उस टीचर का आधार नंबर और जन्म तिथि डालकर सर्च करेंगे, तो उस टीचर की नेशनल आईडी मिल जाएगी।

अब आप उस नेशनल आईडी को कॉपी कर लेंगे। और जहाँ नेशनल आईडी भरनी थी, वहां भर कर, गो पर क्लिक कर देंगे। इसके बाद आपको कुछ डिटेल भरना पड़ेगा। जैसे नए विद्यालय में जोइनिंग का डेट। जोइनिंग डेट भरकर, रिमार्क में, अंतः जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर, या, आप जिस भी माध्यम से आये हों, को भर कर इम्पोर्ट कर लेंगे।

इस तरह इम्पोर्ट किया हुआ टीचर आपके विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ, शो होने लगेगा। तो ये थी पूरी प्रक्रिया। यदि आप इस पूरी प्रक्रिया को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारी वेबसाइट पर इम्पोर्ट टीचर का लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया है, क्लिक करके पढ़ सकते हैं। हमसे जुड़े रहने, और लगातार जानकारी प्राप्त करने कब लिए, हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर जॉइन कर लें। व्हाट्सएप्प चैनल का लिंक भी नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है। उम्मीद करता हूँ वीडियो आपको अच्छी लगी होगी। वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। अभी भी चैनल को सब्सक्राइब, फॉलो और लाइक  न किए हों तो चैनल को सब्सक्राइब और फॉलो कर लें।पूरी प्रक्रिया को वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें। 👇धन्यवाद।

https://youtu.be/WlAGCrUwt4A?si=s6DWYh2_ZOmQeCeP

नोट- ⚠️टीचर प्रोफाइल इम्पोर्ट करने या टीचर प्रोफाइल में कोई भी अपडेट करने के बाद Over all status को Marked completed जरूर कर लें, नही तो आपकी टीचर प्रोफाइल Incomplete रह जायेगी।⚠️

 
Share This Post: