‘मोटा मोटा हाथी’ बाल-गीत

मोटा मोटा हाथी

© Copyright All right reserved.

मोटा मोटा हाथी,

हाथी मेरा साथी,

पैर है मोटे आंखें छोटी,

बड़े कान हैं चमड़ी मोटी,

सूंड है लम्बी आंखे छोटी,

बड़ा पेट है पूंछ है छोटी,

पीठ पर इसके काठी,

हाथी मेरा साथी,

मोटा मोटा हाथी।

सूंड में इसके पानी आता,

गन्ना, पत्ती, डाल है खाता,

इसका चाल सभी को भाता,

जब हाथी मेरे घर आता,

हम तो इसके दोस्त रहेंगे,

यही बात हम सब से कहेंगे,

साथी मेरा साथी,

मोटा मोटा हाथी।

दिनेश कुमार भूषण

Home Page

Study English

English Study Point

Share This Post: