UPTET Online Test बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 3

UPTET Online Test बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 3

* वाला ऑप्शन सही है।

1- सुकरात के शिक्षण विधि को कहा जाता है

(a) अन्वेषण विधि

(b) डाइलेक्टिक विधि*

(c) आगनात्मक विधि

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2- डायलेक्टिक (द्वंद्वात्मक) विधि से तात्पर्य है

(a) सामान्य प्रत्ययों के आधार पर एक सामान्य धारणा का निरुपण करना*

(b) सामान्य प्रत्ययों के द्वारा असामान्य धारणा का निरुपण करना

(c) विशेष प्रत्ययों के द्वारा सामान्य धारणा का निरुपण करना

(d) विशेष प्रत्ययों के द्वारा विशेष धारणा का निरुपण करना

3- प्लेटो को कहा जाता है

(a) प्रकृतिवादी दार्शनिक

(b) आशावादी दार्शनिक*

(c) आदर्शवादी दार्शनिक

(d) पराश्रयवादी दार्शनिक

4- बेसिक शिक्षा की विचारधारा के प्रतिपादक है

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) महात्मा गाँधी*

(c) मदनमोहन मालवीय

(d) ये सभी

5- प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम होना चाहिए

(a) अंग्रेजी

(b) हिंदी

(c) मातृभाषा*

(d) क्षेत्रीय भाषा

6- शिक्षकों को अपने विषय में पारंगत होना चाहिए

(a) वे अपने को यथार्थ रूप से विश्लेषण कर सकते हैं*

(b) वे वैज्ञानिक ढंग से शिक्षा दे सकते हैं

(c) छात्रों के मनोभाव को समझ सकते हैं

(d) पारंगत होने पर अच्छा वेतनमान मिलता है

7- प्लेटो के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य है

(a) राज्य की एकता की रक्षा करना

(b) नागरिकता के गुणों का विकास करना

(c) सत्यम, शिवम, सुन्दरम् के प्रति आस्था का निर्माण करना

(d) ये सभी*

8- प्लेटो के शैक्षिक विचार किस ग्रंथ में मिलते हैं

(a) रिपब्लिक में

(b) लाज मैं

(c) उपर्युक्त दोनों में*

(d) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

9- एकेडमी (स्कूली शिक्षा) का सर्वप्रथम निर्माण किया था

(a) प्लेटो ने*

(b) अरस्तू ने

(c) सुकरात ने

(d) सात्रे ने

10- बच्चों का खेलना ज़रूरी है

(a) खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है

(b) खेलने के लिए बच्चे स्कूल जाते हैं

(c) खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है*

(d) बच्चों का मनोरंजन होता है

11- इस युग में आदर्श और नैतिक बनना मुश्किल है              

(a) इसके लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता होती है

(b) आदर्श बनना नहीं चाहते

(c) कदम कदम पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है*

(d) आदर्श और नैतिकता सिर्फ किताबी बातें हैं

12- विद्यालय में कठोर अनुशासन होना चाहिए

(a) सह-शिक्षा की व्यवस्था है

(b) अनुशासन ही छात्र योग छात्राओं को स्वस्थ नागरिक बनाता है*

(c) अनुशासन में बच्चे डरते हैं

(d) अनुशासित बच्चे ज्यादा शोर नहीं मचाते

13- अरस्तु के अनुसार शिक्षा का आधारभूत लक्ष्य है

(a) आनंद की प्राप्ति*

(b) जीविकोपार्जन की तैयारी

(c) सम्पूर्ण विकास

(d) नैतिक गुणों का विकास

14- अरस्तु की शिक्षा प्रणाली थी

(a) आगमन प्रणाली*

(b) निगमन प्रणाली

(c) पारंपरिक प्रणाली

(d) तर्क प्रणाली

15- जॉन एमांस कॉमेनियस का शिक्षा दर्शन था

(a) मानव जीवन का परम लक्ष्य ईश्वर के साथ आनंद को प्राप्त करना है*

(b) मानव जीवन विलासतापूर्ण बनाना है

(c) आत्मिक संतोष के कार्य करना है

(d) नैतिक अनुशासन प्राप्त करना

Home Page

Study English Online

English Study Point

 
Share This Post: