प्रेरणा पोर्टल पर हाउस होल्ड सर्वे की ऑनलाइन फीडिंग 2023

प्रेरणा पोर्टल पर हाउस होल्ड सर्वे की फीडिंग कैसे करें?

परिवार सर्वेक्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

  1. सर्वप्रथम क्रोम ब्राउजर में prernaup.in टाइप कीजिए, जो विंडो खुलेगी उसमे मिशन प्रेरणा वाले लिंक में क्लिक कीजिए तो जो पेज खुलेगा उसमे बाएं तरफ 3 लाइन में क्लिक करेंगे तो कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमे बैंक डाटा अपलोड ऑप्शन में टीचर्स लॉगिन में क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले लॉगिन फॉर New registration 2023-24 में मार्क करेंगे फिर नीचे मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी द्वारा वेरिफिकेशन करके लॉगिन करेंगे।
  2. सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाने पर प्रेरणा पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा इसमें बाई तरफ के ऑप्शन पर हमें सर्वेक्षण परिवार हेतु प्रारूप विकल्प को ढूढना है। इस विकल्प में क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा।
  3. इस पेज में दाएं तरफ हरे रंग से एक ऑप्शन दिखेगा सर्वे हेतु मुखिया जोड़ें में क्लिक कीजिए तो नया पेज खुलेगा।
    4.यहां पर ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने हेतु ड्रॉपडाउन खुलेगा, जिससे ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें। यदि ग्राम पंचायत प्रदर्शित न हो तो वही पर नीले रंग से विकल्प प्रदर्शित हो रहा है Add Gram/Nagar Panchayat पर क्लिक कीजिए तो पंचायत add करने का पेज खुलेगा जिसमे District और ब्लॉक पहले से भरा होगा केवल New Nagar Panchayat name वाला बॉक्स खाली दिखेगा जिसमे ग्राम पंचायत का नाम भर देना है। अब पंचायत का नाम ड्रॉपडाउन लिस्ट में दिखने लगेगा।
  4. इसके बाद नीचे की सभी एंट्री भरके नीचे सर्वेक्षणकर्ता का मोबाइल नंबर वही भरा जाएगा जो MDM में रजिस्टर्ड होगा , भरकर सर्च करेंगे तो सर्वेक्षणकर्ता का नाम स्वतः दिखेगा उसके बाद सर्वेक्षण का दिनांक सेलेक्ट करके Final Save कर देना है।इसके बाद पुनः सर्वेक्षण परिवार हेतु विकल्प में जाकर अगले परिवार का विवरण भरें।
 
Share This Post: