सफलता का रहस्य

सफलता का रहस्य

क्या आप सफल होना चाहते हैं? क्या आप सुखी जीवन जीना चाहते हैं? क्या आप सबके चहेते बनना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आपको निम्नलिखित बातों को अपने जीवन मे उतार लेना चाहिए। निश्चित रूप से आप हर वो मुकाम हाशिल कर पाओगे जो आप चाहते हो। बस ईमानदारी से इन 25 बातों को दिल मे जगह दीजिए।

1- कार्यालय में सही समय से पांच 10 मिनट पहले पहुंचना चाहिए

2- छोटे से काम को व्यर्थ में देर से नहीं करना चाहिए।

3- अपना सभी कार्य सही समय पर पूरा करना चाहिए किसी कार्य को भी पेंडिंग में नहीं रखना चाहिए। जितना जल्दी हो सके उस काम को निपटा लेना चाहिए।

4- चौथा मधुर संभाषण, काम के प्रति समर्पण की भावना और अनुशासन आपके व्यक्तित्व को गरिमा प्रदान करते हैं और आपके लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

5- आलसीपन छोड़कर अपने कार्य को मुस्कुराते हुए करना चाहिए तो वह काम बोझ नहीं आनंद ही देता है।

6- कार्य चतुराई परंतु समझदारी से झटपट करना चाहिए।

7- अपना काम स्वयं करना चाहिए दूसरों पर निर्भर नहीं करना चाहिए।

8- सबके साथ मीठा बोलना चाहिए व अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

9- कोई कटुता से पेश आए तो नम्रता से समझा देना चाहिए, क्रोधित नहीं होना चाहिए।

10- आपके साथी को कोई प्रमोशन या उच्च पद मिले तो उसे बधाई देना चाहिए ना की जलन महसूस करनी चाहिए।

11- अपने काम से काम रखना चाहिए दूसरों के काम में बेवजह दखल नहीं डालना चाहिए। अगर आपसे कोई राय मांगे तभी देना चाहिए बिना मतलब के किसी को सुझाव भी नहीं देना चाहिए।

12- कोई आपको शुभ कार्य- जन्मदिवस आदि पर आमंत्रित करें तो उचित उपहार लेकर जाना चाहिए, किसी कारणवश ना जा सके तो नम्रता से कारण बता देना चाहिए।

13- आप किसी वजह से परेशान हैं, उलझन में हैं, दुखी हैं तो भी चेहरे पर मुस्कुराहट रखना चाहिए।

14- कोई आपकी समय पर मदद कर दे तो धन्यवाद कहकर छोटा उपहार भी देना चाहिए। यह भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा। उसके भी बुरे वक्त पर हो सके तो मदद करना चाहिए।

15- बिना वजह गपशप कर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहिए दीवारों के सिर्फ काम ही नहीं आंखें भी होती हैं इसलिए बेवजह किसी गपशप में शामिल ना हो

16- कोई आपको भड़कावे, आपकी सहनशक्ति की परीक्षा ले, तो आग बबूला नही होना चाहिए।सब्र से काम लेना चाहिए। शांति से उसकी बात को सुन कर फिर सोच समझकर ही जवाब देना चाहिए।

17- कुछ लोग बड़े चालाक होते हैं, अपना उल्लू सीधा करने के लिए जानबूझकर आपको फंसाने की कोशिश करते हैं, अतः उनके बहकावे में नही आना चाहिए।

18- अपना हर काम उचित व सुव्यवस्थित ढंग से करना चाहिए, ताकि आपके सीनियर को आपको कुछ भला बुरा कहने का मौका ना मिले।

19- शीघ्र तरक्की ना मिले तो निराश नही होना चाहिए। एक न एक दिन सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।

20- अपना काम हमेशा उत्तम करना चाहिए। इस तरह से आप सबकी नजरों में आप एक आदर्श मिसाल बनेंगे।

21- हर कार्य में होशियारी व दूर दृष्टिकोण से सही निर्णय लेना चाहिए।

22- सोच समझकर निर्णय लेकर ही कदम बढ़ाना चाहिए।

23- हमेशा साहस, उद्देश्य, उत्साह तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

24- ‘हम होंगे कामयाब’ मन में यह दृढ़ विश्वास रखना चाहिए। वह दिन दूर नहीं जब आपका हर इंद्रधनुषी सपना साकार होगा। केवल आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहिए।

25- काम कोई भी छोटा-बड़ा नही होता, अपने काम को ख़ुशी, प्रेम और लगन से करना चाहिए।

बातों में दम हो तो दूसरों को भी शेयर करें।

हमारी शुभकामनाएं आपके के साथ हैं। धन्यवाद।

Home Page

Learn English Online

English Study Point

 
Share This Post: