Prerna DBT में सफल भुगतान व सीडेड बैंक खाता डिटेल्स कैसे देखें

आसान तरीके से Prerna DBT में किन किन अभिभावकों के खातों में पैसा गया है कैसे चेक करें? आइये देखें।

सबसे पहले अपने DBT एप्पलीकेशन को open करें। उसके बाद चित्र के अनुसार अपने DBT एप्पलीकेशन में 3 dots को क्लिक करें। 👇

अब आप चित्रानुसार ऑप्शन दिखेंगे। आप क्लियर प्रोफाइल पर क्लिक करें। 👇

अब आप अपना जिला चुनें 👇

जैसे मुझे गोरखपुर को सेलेक्ट करना हो तो Gorakhpur पर क्लिक करेंगे । नीचे चित्र में देखें 👇

अब रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपना विभाग में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर नीचे दिए NEXT बटन पर क्लिक करेंगे। नीचे चित्र में देखें 👇

अब एक 6 अंकों की OTP आपके उसी मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी जिसको अभी आपने डाला था। अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर 59 सेकंड की उल्टी गिनती शुरू होगी। गिनती पूरी हो जाने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको प्राप्त 6 अंको की OTP डालनी है। OTP डालने के लिए आप सबसे पहले बॉक्स पर क्लिक करेंगे। नीचे चित्र में देखें 👇

अब OTP डालने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा आपका स्क्रीन 👇

जैसे ही आप सभी 6 अंकों को डालने, एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे सबसे ऊपर वाले box में आपका मोबाइल नम्बर already दिखेगा। नीचे Enter Pin वाले बॉक्स में 4 अंको की पिन डालनी होगी। ये चार अंको आप अपने तरफ से कुछ भी रख सकते हैं, फिर वही पिन नीचे Confirm Pin वाले बॉक्स में भी डालनी होगी। इस पिन को आप याद रखिये, next time काम आएगा। अब आप नीचे Register वाले बटन पर click करेंगे। चित्र में देखें 👇

एक नया पेज खुलेगा, जो लॉगिन पेज होगा। लॉगिन पेज में एक डॉयलाग बॉक्स पॉपअप होगा, जो आपके डिवाइस की लोकेशन को ऑन करने के लिए होगा। आप चाहे तो ok बटन प्रेस करके लोकेशन on कर सकते है, नही तो आप no thanks पर क्लिक करें। नीचे चित्र में देखिए। 👇

अब आपको लॉगिन पेज क्लियर दिख रहा होगा, जिसमे login Id में आपका मोबाइल नंबर पहले से ही दिख रहा होगा। अब आपको Enter Pin वाले बॉक्स में अपना पिछले पेज में डाला गया 4 अंको वाला pin डालकर नीचे Login बटन पर क्लिक करना है। नीचे चित्र में देखें 👇

अब आपकों कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। जिसमे एकबार फिर से लोकेशन की अनुमति मांगी जाएगी। आप अपने अनुसार cancel या लोकेशन को ऑन करने के लिए setting को प्रेस कर सकते हैं। नीचे चित्र में देखें 👇

आप आपको आपका डैशबोर्ड क्लियर दिख रहा होगा, जिसमे आपकी पूरी डिटेल दिख रही होगी। अब आप नीचे दिए DBT बॉक्स पर क्लिक करेंगे। नीचे चित्र में देखें 👇

अब आपको इस तरह का पेज दिखेगा। जिसमे आपको Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। नीचे चित्र में देखें 👇

अब आपको कुछ इस तरह का पेज दिखेगा। जिसमे आपको नीचे PFMS- बैंक खाता सीडिंग/भुगतान रिपोर्ट्स पर क्लिक करना है। नीचे चित्र में देखें। 👇

अब नया पेज दिखेगा, जिसमे नीचे आपको सफल भुगतान का बॉक्स दिखेगा। क्लिक करके आप सफल भुगतान के डिटेल्स को देख सकते हैं। नीचे चित्र में देखें। 👇

आप आपको नया पेज दिखेगा। आप सीडेड आधार बैंक खाता वाले बॉक्स पर क्लिक करके सीडेड खाता के डिटेल्स को देख सकते हैं नीचे चित्र में देखें।

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें। और आपको किसी और टॉपिक पर ऐसे ही पोस्ट चाहिए तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करें। आपको उस टॉपिक पर पोस्ट जल्दी ही मिल जाएगी।

होम पेज

ऑनलाइन अंग्रेजी का अध्ययन करें

English Study Point

 
Share This Post: