शिक्षक संकुल क्या है? शिक्षक संकुल के नियुक्ति का आदेश क्या है? शिक्षक संकुल के कार्य-दायित्व क्या हैं?
शिक्षक संकुल क्या है?
निपुण भारत अभियान के तहत स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर न्याय पंचायत स्तर पर 5 शिक्षक संकुल बनाए जायेंगे। इन संकुल में 5 ऐसे शिक्षक या प्रधानाचार्य शामिल किए जाएंगे जो सबसे अच्छे व बेहतर काम करने वाले हों। इन शिक्षकों को वार्षिक तोर पर 2500 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। ये संकुल अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को सर्पोटिव सुपरविजन में सहयोग देने के लिए बनाया जा रहा है। ये शिक्षक अपने स्कूलों में पहले की तरह काम करते रहेंगे। इसके साथ ही ये अलग से भी संकुल के लिए काम करेंगे। वहीं स्कूलों व ब्लॉक-जिला स्तर के कार्यालयों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भी इसी संकुल को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इनका चयन एआरपी के द्वारा किया जायेगा। एआरपी ऐसे शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की सूची बनाएंगे और उन्हें उत्कृष्ट के लिए 3, संतोषजनक के लिए 2 और प्रारम्भिक स्तर के लिए एक नंबर दिए जाएंगे। दोनों के ही लिए 5-5 मानक तय किए गए हैं। पहले एआरपी ऐसे शिक्षकों व प्रधानाचार्यों का चपन करेंगे जो अपने स्कूलों में नवाचार कर रहे हों, उत्साही हों और स्कूल को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हों। हर मानक पर एक से 3 तक नंबर दिए जाएंगे और इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी। इनमें से 10 का चयन कर सूची बीईओ को भेजी जाएगी जिसमें से 5 का चयन संकुल के लिए किया जाएगा। ये शिक्षक एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, एआरपी व एसआरजी सदस्यों में सूचनाओं, निर्देशों व सुझाव को साझा करेंगे। इसमें सकारात्मक प्रयासों को भी साझा किया जाएगा। ये शिक्षक न्याय पंचायत स्तर के स्कूलों में सभी गतिविधियों के संचालन को सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक संकुल के सदस्यों का कार्यकाल एक साल का होगा। कोई भी शिक्षक दो बार ही चुना जाएगा लेकिन ये चयन पूरी तरह निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर ही दोबारा होगा।
शिक्षक संकुल के नियुक्ति का आदेश क्या है?



शिक्षक संकुल के कार्य-दायित्व क्या हैं?
शिक्षक संकुल किसी भी परिस्थिति में विद्यालय अवधि में अन्य विद्यालय / BRC / BSA कार्यालय नहीं जायेंगे । अपने विद्यालय में रहते हुए संकुल के अन्य विद्यालय / शिक्षकों को अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे। अपने आवंटित विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए प्रयास करेंगे व अपने सफल प्रयोग को पुरे न्यायपंचायत के साथ न्याय पंचायत स्तरीय बैठक में साझा करेंगे।
अपने विद्यालय को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी पर्दर्शन के जाने ए सम्बन्ध में पारी दिशा निर्देश


Recent Posts
John Milton’s Famous Works
प्रेरणा पोर्टल पर छात्र रेजिस्ट्रेशन 2022-23 में आने वाली समस्याएं एवं उनके समाधान
Gender (लिंग)
How to Transform a Sentence Containing the Adverb ‘Too’
The Articles (अग्रपद) with Definition, Examples and Exercises
‘The Kite Maker’ By Ruskin Bond
प्रभु की प्रार्थना
The का प्रयोग
कक्षा 4 हिन्दी शिक्षण-योजना ‘हे जग के स्वामी’
Explanation in Hindi ‘Character of A Happy Life’
निष्ठा (FLN) 3.0 मॉड्यूल 11 प्रश्नोत्तरी
‘The Waste Land’ Summary, Section 3
Use of Let in Direct and Indirect Narration
Number (वचन)
‘कौन कैसा’ बच्चों के लिए कविता
गणित शिक्षण योजना, जोड़ घटाना
Kinds of Sentences वाक्य के प्रकार
Summary of Section 3 ‘The Waste Land’ by T. S. Eliot
Helping Chart to Change the Persons of Pronouns
निष्ठा प्रशिक्षण FLN 3.0 मॉड्यूल 3 प्रश्नोत्तरी
भारतीय संविधान क्विज 7
Wordsworth One-liner Quiz
Use of The का प्रयोग
Imperative Sentences Active Passive Rules
NEP 2023, Indian Government New National Education Policy 2023